भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी एक के नाम / एम० के० मधु
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 6 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एम० के० मधु |संग्रह=बुतों के शहर में }} <poem> मेरी आं…)
मेरी आंखों में
तैरते हैं शब्द
तुम्हारे लिए
पढ़ सको तो पढ़ लो
मेरी सांसों पर
बजते हैं संगीत
तुम्हारे लिए
सुन सको तो सुन लो
स्पंदित हैं मेरे ओंठ
तुम्हारे लिए
छू सको तो छू लो
तुम्हारे लिए
मेरी बाहें
बढ़ चुकी हैं
बांध सको तो बांध लो
एक संपूर्ण भाव
उठ रहा है हृदय में
तुम्हारे लिए
ले सको तो ले लो
बहती नदी, चंचल झरना
घुमक्कड़ राही, औघर मन
समझ सको तो समझ लो
प्यार का पहर है
कारवां गुजर न जाए
रोक सको तो रोक लो।