Last modified on 8 जुलाई 2011, at 01:27

बेरुख़ी तो मेरे सरताज नहीं होती है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:27, 8 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बेरुख़ी तो मेरे सरताज नहीं होती है
पर वो पहले सी नज़र आज नहीं होती है

रूप मोहताज है बन्दों की नज़र का लेकिन
बंदगी रूप की मोहताज नहीं होती है

सर पे काँटें भी बड़े शौक से रखते हैं गुलाब
ताजपोशी तो बिना ताज नहीं होती है