भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीसवीं सदी के लिए एक आईना / अदोनिस
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:58, 8 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=अदोनिस |संग्रह= }} Category:अरबी भाषा <Poem> एक बच्चे क…)
|
एक बच्चे के चेहरे का रूप धरे कोई ताबूत,
एक क़िताब
किसी कौवे की आँतों के भीतर लिखी हुई,
एक जानवर लस्त-पस्त चलता कोई फूल लिए हुए,
एक पत्थर
किसी पागल के फेफड़ों के भीतर साँस लेता हुआ.
यही है ।
यही तो है बीसवीं सदी ।