Last modified on 9 जुलाई 2011, at 01:21

लीजिये बढ़के अपनी बाँहों में / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:21, 9 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


लीजिये बढ़के अपनी बाँहों में
हम भी बैठे हैं दिल की राहों में

वह किसी फूल में नहीं देखी
जैसी ख़ुशबू थी उन निगाहों में

कुछ तो इस दिल ने कह दिया था उन्हें
कल सितारों की नर्म छाँहों में

वे ख़यालों में ही मिलें तो कभी
है अँधेरा इन ऐशगाहों में!

आज ऊँचे पे खिल रहे हैं गुलाब
उनको काँटे चुभें न बाँहों में