भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनंत से परे / एम० के० मधु
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:26, 9 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एम० के० मधु |संग्रह=बुतों के शहर में }} <poem> आकाश सा…)
आकाश साफ़ था
स्वप्न पंख लगा
सरपट भाग रहा था
और मैं उसके पीछे
तेज़
और तेज़
प्रकाश की गति में,
किन्तु स्वप्न के पंख में तो
जैसे अनन्त की गति आ गई थी
पकड़ में आते-आते
फिसल जाता था
और मैं
अन्दर ही अन्दर
एक जाल बुन रहा था
उसे बांधने के लिए
या
बाज से मांग रहा था
उसके दो पंख
स्वप्न के पंख नोंच लेने के लिये।