भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नज़र आइने से मिलाता तो होगा! / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:22, 10 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गु…)
नज़र आइने से मिलाता तो होगा!
कभी वह भी घूँघट उठाता तो होगा!
नहीं मुड़के देखे इधर जानेवाला
मगर दिल में आँसू बहाता तो होगा!
जो तूफ़ान में नाव बढ़ती रही है
कोई डाँड़ इसकी चलाता तो होगा!
कोई क्यों लगाता है फेरे यहाँ के
कभी यह ख़याल उसको आता तो होगा!
गुलाब! अपनी रंगीनियाँ पाके तुझमें
कभी दिल कोई झूम जाता तो होगा!!