भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किले बियाबान / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 11 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खंडहर हैं रंगमहल
       किले बियाबान
बूढ़ी मीनारों में हाँफती थकान
 
कानो रही
टूटी दीवारों के पार
सन्नाटों में डूबी
स्वप्न की पुकार
 
और दूर तक फैला जर्जर सुनसान
 
गूँजतीं हवाएँ
तहखानों में बंद
पथरीले आँगन में
है अतीत-गंध
 
काई-ढँके जल के हैं चेहरे अनजान
 
सूने गलियारों की
गूँगी है साँस
सीढ़ी पर बैठा है
अँधा इतिहास
 
मस्जिद के गुंबज में क़ैद है अज़ान