Last modified on 11 जुलाई 2011, at 09:59

साँझ गई सीपियाँ बटोर / कुमार रवींद्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:59, 11 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भोर हुई
मछुआरे तट हुए कठोर
धूप को उतार गई काँपती हिलोर
 
जाल लाद कंधों पर
चले थके पाँव
पीछे चटटानों को
छोड़ गई नाव
 
दूर तक हवाओं के दर्द हैं अछोर
 
बूढ़े आकाशों में
पंखों की भीड़
अंधे सन्नाटों में
डूब गए नीड़
 
द्वीपों तक फैल गए सूरज के शोर
 
रेतीले टीले पर
हाँफते खजूर
झेलते रहे दिन-भर
लहरों को क्रूर
 
साँझ लौट गई शंख-सीपियाँ बटोर