भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उलझ गए धागे / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:13, 11 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…)
रेशम की मीनारें
खादी के धागे
बढ़ता ही गया शहर आगे-ही-आगे
माँगे थे आँगन ने
धूप के अँगरखे
अँधियारे कात रहे
सोने के चरखे
क़ैद बंद कमरों में आइने अभागे
करवट ले सूर्य गए
धुंधों के घर में
साँझ हुई है अक्सर
ठीक दोपहर में
नींद भरी ड्योढ़ी पर कौन भला जागे
उलझन के तार कई
और हैं बहाने
किरणों की बस्ती के
अँधे हैं बाने
सारी पोशाकों के उलझ गए तागे