Last modified on 20 जुलाई 2011, at 01:34

चाँदनी करती चली परिहास / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:34, 20 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


चाँदनी करती चली परिहास

एक मधुकर को जगाया
एक पक्षी सो न पाया
एक नत शेफालि का आँसू धरा पर ढुलक आया
रात में कुछ प्रात का ऐसा हुआ आभास

एक कमल विकच खड़ा था
एक कुमुद मुँदा पड़ा था
एक झोंका वायु का, गति के लिए नभ में अड़ा था
लाज से तीनों गये मर जब कि आयी पास

एक चकई के खुले पट
एक नभ-दीपक बुझा झट
एक बाला सरित-तट पर आ गयी, कटि पर लिये घट
एक विरहिन सो गयी होकर नितांत हताश

चाँदनी करती चली परिहास