Last modified on 22 जुलाई 2011, at 17:43

अंधा और मंदबुद्धि / जितेन्द्र सोनी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र सोनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> उनका अंधापन …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


उनका अंधापन
शुक्र है
नहीं दिखाता
हरे नोटों की भूख
सफ़ेद होता खून
दुनियावी रंग
उनका मंदबुद्धि होना
बेहतर है
वे नहीं जानते
खोखली दुनिया में ढ़लना
गिरगिट की तरह रंग बदलना
सभ्य होने के लिए झूठा मुस्कुराना
वे सब खुश हैं हमसे भी ज्यादा
अपनी ही दुनिया में
और हम
सब होने पर भी
लड़ते हैं रोज खुद से
असंतुष्ट , खफा और सिकुड़े से
खिलखिला ही नहीं पाते हैं
ऐसे में एक प्रश्न उभरता है
उनमें और हममें
कौन है असल में

अंधा और मंदबुद्धि ?