भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो शेर / मदन डागा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:40, 11 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन डागा |संग्रह=यह कैसा मजाक है / मदन डागा }} मैं मुसाफ...)
मैं मुसाफ़िर की तरह तेरे दिल में आया था,
हमारी राह तो सहरा की तरफ़ जाती थी!
तेरी यादों के बादलों की वजह ही हमने,
ज़िन्दगी धूप के फुटपाथ पै गुजारी थी!