Last modified on 22 जुलाई 2011, at 21:31

आस होगी न आसरा होगा / बशीर बद्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 22 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आस होगी न आसरा होगा
आने वाले दिनों में क्या होगा

मैं तुझे भूल जाऊँगा इक दिन
वक़्त सब कुछ बदल चुका होगा

नाम हम ने लिखा था आँखों में
आँसुओं ने मिटा दिया होगा

आसमाँ भर गया परिंदों से
पेड़ कोई हरा गिरा होगा

कितना दुश्वार<ref>कठिन</ref> था सफ़र उस का
वो सर-ए-शाम<ref>शाम होते ही</ref> सो गया होगा

शब्दार्थ
<references/>