Last modified on 25 जुलाई 2011, at 13:44

छूकर हवा तुझे / जितेन्द्र सोनी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 25 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र सोनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> छूकर हवा तु…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



छूकर हवा तुझे मुझ तक जो पहुँचे
दिल तक यूँ कि लहू जो पहुँचे


जिंदगी शब की रात बन जायेगी
तेरी मुस्कुराहटों का चाँद मुझ तक जो पहुँचे


जहां की रौनक फ़ना हो जाए
तेरी आँख का आँसू गालों तक जो पहुँचे


प्यार को जाने ये दुनिया कुछ यूँ
चोट तेरे हो और दर्द मुझ तक जो पहुँचे


जीना चाहता हूँ तब तलक
तेरी धड़कन का साज़ मेरे कानों तक जो पहुँचे