छूकर हवा तुझे मुझ तक जो पहुँचे
दिल तक यूँ कि लहू जो पहुँचे
जिंदगी शब की रात बन जायेगी
तेरी मुस्कुराहटों का चाँद मुझ तक जो पहुँचे
जहां की रौनक फ़ना हो जाए
तेरी आँख का आँसू गालों तक जो पहुँचे
प्यार को जाने ये दुनिया कुछ यूँ
चोट तेरे हो और दर्द मुझ तक जो पहुँचे
जीना चाहता हूँ तब तलक
तेरी धड़कन का साज़ मेरे कानों तक जो पहुँचे