भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अहसान बिन 'दानिश' / परिचय
Kavita Kosh से
Aadil Rasheed (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 29 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: अहसान दानिश का जन्म मेरठ के गाँव में एक मजदूर परिवार में हुआ ,आपकी …)
अहसान दानिश का जन्म मेरठ के गाँव में एक मजदूर परिवार में हुआ ,आपकी सिक्षा बहुत अधिक नहीं थी आप ने ग़रीबी से लड़ते हुए जो भूक प्यास और परेशानी देखीं उनको शायरी में कहा इसी लिए आपको शायरे मजदूर के उपनाम से भी जाना जाता है आप बाद में पाकिस्तान चले गए जिसका उन्हें अंत समय में बड़ा दुःख हुआ