Last modified on 31 जुलाई 2011, at 18:54

एक छलावा / विष्णु प्रभाकर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 31 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु प्रभाकर |संग्रह=चलता चला जाउँगा / विष्णु…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बापू !
तुम मानव तो नहीं थे
एक छलावा थे
कर दिया था तुमने जादू
हम सब पर
स्थावर-जंगम, जड़-चेतन पर
तुम गए—
तुम्हारा जादू भी गया
और हो गया
एक बार फिर
नंगा।
यह बेईमान
भारती इनसान।

रचनाकाल : अगस्त, १९६८