Last modified on 23 जुलाई 2007, at 00:13

हम उनसे अगर मिल बैठते हैं / इब्ने इंशा

Lina niaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:13, 23 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इब्ने इंशा |संग्रह= }} हम उनसे अगर मिल बैठते हैं क्या दो...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हम उनसे अगर मिल बैठते हैं क्या दोष हमारा होता है

कुछ अपनी जसारत होती है कुछ उनका इशारा होता है


कटने लगीं रातें आँखों में, देखा नहीं पलकों पर अक्सर

या शामे-ग़रीबाँ का जुगनू या सुबह का तारा होता है


हम दिल को लिए हर देस फिरे इस जिंस के गाहक मिल न सके

ऎ बंजारो हम लोग चले, हमको तो ख़सारा होता है


दफ़्तर से उठे कैफ़े में गए, कुछ शे'र कहे कुछ काफ़ी पी

पूछो जो मआश का इंशा जी यूँ अपना गुज़ारा होता है


जसारत= दिलेरी; ख़सारा=नुक़सान; मआश=आजीविका


(रचनाकाल : )