Last modified on 12 अगस्त 2011, at 10:24

पेड़ और धर्म / सुरेश यादव

बस्ती के हर आँगन में
पेड़ हो बड़ा
खूब हो घनार
खुशबूदार फूलर हों
फल मीठे आते हों लदकर


छाँव उसकी बड़ी दूर तक जाए
खुशबू की कहानियाँ हो घर - घर


हवा के झोंके में
झरते रहें फलर
उठाते-खाते गुजरते रहें राहगीर


ऐसा एकर पेड़
बस्ती के हर आँगन में
लगाना ही होगा


लोग
भूल गए हैं – धर्म
पेड़ों को बतानान ही होगा।
00