भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेंजई-2 / त्रिलोक महावर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 13 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोक महावर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> युगोस्लाविय…)
युगोस्लाविया
पर तड़के बरसाए गए
बम और बगीचे की
मिट्टी भूरी से
लाल हो गई
बसंत आने पर
बगीचे में खिले
पेंजई<ref>पेंजई के फूल बसंत में खिलते हैं। इन फूलों की पंखुडि़यों में मानव के सिर का कंकाल डरावना दिखाई देता है। इन फूलों को देखते हुए लगता है मानो बगीचे में स्केल्टन ही स्केनल्टेन पंखुडि़यों पर छा गए हैं।</ref> के फूलों को
देखते हुए लगा
टीटो के बच्चों के
स्केल्टगन हैं
एक-दो-तीन न जाने कितने
तितलियों-से वे
सवाल करते हैं
तितलियाँ पकड़ते-पकड़ते
वे
फूल कैसे हो गए ?
शब्दार्थ
<references/>