भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:40, 7 अगस्त 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |संग्रह=ईश्वर एक लाठी है }} मैं दु...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गया

देखते-देखते सरपट भाग गया ट्रक

जैसे भाग जाते हैं हत्यारे

हत्या के बाद


मुझे उस दैत्यकार ट्रक की याद है जो रौंद सकता है

मेरा घर

लेकिन उसने सिर्फ़ मुझे आहत किया

शुक्र है बच गया मेरा घर

घर के साथ बच गईं

घर से जुड़ी यादें


मैं अपना घर कहाँ बनाऊँ

जहाँ न आ सकें हमलावर


शीशे की तरह नाज़ुक

घर को पथराव से बचाते हुए

लहूलुहान हो गई है पीठ

इस पीठ पर बसा हुआ है शहर

यह शहर मेरा शहर नहीं है

जैसे कि यह घर

जो बरसों से मेरे साथ

रहते हुए भी नहीं है सुरक्षित