Last modified on 3 सितम्बर 2011, at 15:40

दाग / सजीव सारथी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:40, 3 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चन्द्रमा के चमक की हँसी उड़ाता,
वह बदनुमा ‘दाग’-

सतरंगे शहर की,
एक फुटपाथ पर,
वहाँ,
कूड़े के पास,
वह लाश पड़ी है,

नही,
लाश नही,
अभी तो नसों में ज़हर बाकी है,
अभी तो साँसों में,
राख़ काफ़ी है,

मगर,
भूख के बिछौने पर लेटे,
अभाव की चादर ओढ़े,
उस जर्ज़र शरीर के,
चेहरे पर लगी,
उन दो जगी आंखों को ,
इंतज़ार है तो बस,

एक अनंत सपने का,
या फिर मौत की नींद का।