Last modified on 3 सितम्बर 2011, at 15:41

स्पर्श / सजीव सारथी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:41, 3 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ऐसा स्पर्श दे दो मुझे,
संवेदना की आख़िरी परत तक,
जिसकी पहुँच हो.

ऐसा स्पर्श दे दो मुझे,
जिसकी निर्मल चेतना.
घेरे मन और मगज़ हो.

ऐसा स्पर्श दे दो मुझे,
जिसकी मीठी वेदना,
अंतर्मन की समझ हो.

ऐसा स्पर्श दे दो मुझे,
जिसके पार तुम्हें देखना,
मेरे लिए सहज़ हो.

ऐसा स्पर्श दे दो मुझे,
जिसकी अनुभूती के लिए.
उम्र भी एक महज़ हो.

ऐसा स्पर्श दे दो मुझे,
जिसमें सूर्य सी उष्मा हो
जिसमें चांद सी शीतलता
जिसमें ध्यान की आभा हो
जिसमें प्रेम की कोमलता
जिसमें लोच हो डाली सी
जिसमें रेत हो खाली सी
जिसमें धूप हो धुंधली सी
जिसमें छाँव हो उजली सी
जो तन मन को दे उमंग नयी
जो यौवन को दे तरंग नयी
जो उत्सव बना दे जीवन को
जो करूणा से भर दे इस मन को
ऐसा स्पर्श दे दो मुझे....