Last modified on 6 सितम्बर 2011, at 09:45

बिजली की आवारागर्दी / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:45, 6 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देखो तो बिजली की आवारागर्दी
जब चाहा आई
जब चाहा चल दी ।

पापा की दाढ़ी
आधी बनी रह गई
जाते-जाते बिजली
कुछ भी न कह गई
आए या न आए
अब उसकी मरज़ी ।

बड़े शौक से घर में
लाए थे ’गीज़र’
सोचा था, कुछ दिन
सुख भोगेंगे जी-भर

पर उसने तो हालत
पतली ही कर दी ।