Last modified on 7 सितम्बर 2011, at 14:06

अभ्यास / अनीता अग्रवाल

Shmishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण

रिक्शे वाला
आता है
रिक्शे में बैठकर
धूप से पीछा छुड़ाती हूं
बैठते हुए भी
बैठने से कतराती हूं
सोचती हूं
रिक्शे वाले के बारे में
उसे धूप से बचने का
एक अभ्यास सा बन गया है।