भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किससे नाता किससे यारी / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)
किससे नाता किससे यारी
मतलब से जब रिश्तेदारी
पैसे से है प्यार मुहब्बत
पैसे की है मारा-मारी
जीवन को जीता है लेकिन
जीवन से करता गद्दारी
देश के शासक बन बैठे हैं
कैसे-कैसे अत्याचारी
मेहनत-बाजू-टाँगें गिरवी
ख़ून-पसीना मालगुज़ारी
मैं क्या कहता, मैं क्या करता
साँप मिला है इच्छाधारी
एक दफ़ा सच बोल गए हम
जीवन भर फिर भूल सुधारी
हमने फिर बाज़ार से आकर
अपने मन की धूल बुहारी
धीरे-धीरे बादल छाए
बारिश की देखो तैयारी
मानवता बरबाद हुई तो
शोर मचा है हाहाकारी
एक सभी की औषध 'रौशन'
एक सभी की है बीमारी