Last modified on 7 सितम्बर 2011, at 21:35

कट गया ऐतबार घुटनों तक / रोशन लाल 'रौशन'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कट गया ऐतबार घुटनों तक
हर क़दम दोस्ती अपाहिज है

रात फ़ालिज बनी गिरी इस पर
सुबह की रौशनी अपाहिज है

तोड़ डाला उसे अभावों ने
आज का आदमी अपाहिज है

मौत को मात दे नहीं सकती
दोस्तो ! ज़िन्दगी अपाहिज है

गम के हमराह जब भी आती है
इस कदर ये ख़ुशी अपाहिज है