Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 15:13

राम और रोटी / रवि प्रकाश

Ravi prakash (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:13, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: जबसे "राम" और रोटी का नाम साथ में लिया जाने लगा है न जाने क्यों ऐसा …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जबसे "राम" और रोटी का नाम

साथ में लिया जाने लगा है

न जाने क्यों ऐसा लगता है

कि चौराहे पर खड़ी

एकलव्य की मूर्ति के,

तीर के सामने

शम्बूक को खड़ा कर दिया गया है

और हिटलर

मेरे तवे पर फूलती

रोटी पर नाच रहा है !