Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 18:10

पेट का दोज़ख़ भरना है / रोशन लाल 'रौशन'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:10, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पेट का दिज़ भरना है
और हमें क्या करना है

जीना है डरते-डरते
डरते-डरते मरना है

चलना है अपने क़दमों
अपनी राह गुज़रना है

झूठ हमारा राज़िक है
सच से रोज़ मुकरना है

कश्ती में बैठे-बैठे
किसको पार उतरना है

डूब गए सब ख़्वाब मेरे
आँखें हैं या झरना है

मोती माणिक सब तेरे
गहरे और उतरना है