Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 18:44

कोई अच्छे शेर सुनाता / रोशन लाल 'रौशन'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:44, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई अच्छे शेर सुनाता
मैं भी अपना जी बहलाता

बारिश में फिर कैसे आता
टूट गया है मेरा छाता

सावन तो सूखा ही बीता
भादों तो पानी बरसाता

जिनके सुख-दुख खोटे सिक्के
ऐसों से क्या रिश्ता-नाता

इतनी उलझी-उलझी राहें
किन क़दमों से आता-जाता

साँपों को फिर दूध पिलाया
किस-किस से आख़िर शरमाता

वो देखो जाता है 'रौशन'
शंख फूँकता गाल फुलाता