भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो भी हो / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:19, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)
भाई
वजूद मेरा तो क्या
तुम्हारा भी नहीं
मैं अपने पंख
और तुम अपने
मन के सहारे ही तो हो
जो भी हो
आसमान साफ है
मन निःसंग
जरा
इस भूल-भुलैया में
उम्मीदें जगाओ
मगर सूनो
मैं अपनी पांखों का मखौल नहीं बनाऊंगा।