Last modified on 9 सितम्बर 2011, at 13:58

दोस्ती (1) / हरीश बी० शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मुसाफिर ने पूछा
दोस्ती करोगे मुझसे ?
मैंने कहा
निभा सकोगे मुझे ?
मैं जानता था
मेरी दोस्ती का हक किसी नत्थू-खैरे को नहीं था
हां..., इतना जरूर है
आज तक नहीं जान पाया
उसने मुझे क्यों आमंत्रित किया।