भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
...तक / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:19, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)
दिल में नासूर बने शब्द
टूटता संयम-बिखरता विश्वास
चलना, चलते रहना
शायद पहचान ले कोई
समझे तो सही
राज खामोशी का
प्रथम खो गया है
पता चलता है पराभव भी हो गया है
प्रताड़ित पल-पल
मजबूरी सहेजने की
लाचारी सहने की
साथ-साथ रहने की
बनाते रहना ब्रेन-ट्यूमर