Last modified on 10 सितम्बर 2011, at 13:07

ठिकाना / हरीश बी० शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 10 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


शहर की
उस बेतरतीब गली के मुहाने
हुआ पीला घर
बन गई है वह मेरी गली
मुकाम-पोस्ट
और जिला-तालुका
सब अपने-आप जुड़ जाते हैं
मैं चाहता हूं
घर बदलूं
लगाना पड़ै कैयर ऑफ
देना पड़े किराया
घर अच्छा-सा लूं
होना चाहिए
थोड़ा पंप एंड शो
कुछ पाना है तो
लाजिमी है कुछ खो।