भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्फूर्ति / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:28, 10 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)
शोक संदेशों के चौखटे देखकर
स्फूर्ति जागती है
शक्तिहीन होते हुए भी
बहुत-कुछ जल्दी-जल्दी कर लेना चाहता हूं
लेनी पड़े चाहे कुछ कम सांसें
डरता हूं
तस्वरी बनने से
दुश्मन हैं-शोक समाचार छपवाने वाले
ले रहे हैं मजा मुझे डराकर
तस्वीरों में दिखने लगी है
चंद परछाइयां।