Last modified on 10 सितम्बर 2011, at 13:34

मानते हैं / हरीश बी० शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 10 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हर क्षण डर दस्तक का
फड़फड़ाते कलेंडर के हर्फों पर दिखते
भयावही आगामी आकर्षण
अनचाहे राग-बियाबां, परबत, समंदर
और मेरी कसी हुई सरहदें।
फिर भी हमने जिंदगी जीकर बताई है
जूझते जरूरतों से
गला घोंटते अपनत्व का
चिता सजाते-भस्म करते
मानते हैं-कुछ भी नहीं कर रहे हैं हम
हो रहा है सब ऑटोमैटिक।