भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्त होती सदी / प्रभात कुमार सिन्हा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:59, 15 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात कुमार सिन्हा |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> सदी का…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सदी कांपती हुयी अस्त हो रही है

सागर में ठहाके लगाता वह
बार-बार कहता है -
'तुम्हारे सुरक्षा की जिम्मेवारी
मुझ पर है'

मेरा वह पहरेदार
अपनी मूंछों में मुस्कुराता हुआ
ठहर-ठहरकर मेरी ओर ही
तान देता है संगीन

मेरी थरथराती आवाज
इस तरह पहुँचती है मेरे रक्षक तक
जैसे बकरे की मिमियाहट
बूचर के पास

बेहद कोमल घास है आज
बकरे के आगे
उसकी पीठ को
सहला रही हैं बूचर की स्नेहिल हथेलियाँ

और सदी कांपती हुई अस्त हो रही है......