Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 12:04

वह नाम मैं हूँ / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:04, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


अपने ही आप में ठहरा हुआ
वह
अचानक कुछ बुदबुदाता है
गहरी नींद सोया जल
उचट कर जाग जाता है।

जल उत्तेजित
जल उद्वेलित, आलोड़ित,
जल से लिपटता है जल

और फाड़ कर जल को निकलता
कपिल शूर वह
सँभाले प्रेम और भय से लिपटती हुई
मेरी गर्भिणी माँ को ...
वह नाम मैं हूँ
गहरी नींद मे जल जिसे
जपता है।

(1980)