Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 13:09

थिरकता है जल / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


एक रेगिस्तान
पसरा जा रहा है
सूखती इस देह पर।
पर एक इस में आत्मा भी है
गहरे कुएँ-सी
और यह डोल मेरा प्रेम
जिस में उतर भर आता
बारम्बार
शीतल, मधुर जल से।

तले में देर तक
वह थिरकता है जल
प्रेम की स्मृति की सिहरन।

(1985)