भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मयकदे में शराब रहने दे / दिनेश त्रिपाठी 'शम्स'

Kavita Kosh से
Dinesh tripathi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश त्रिपाठी 'शम्स' }} <poem> मयकदे मे शराब रहने दे ,…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मयकदे मे शराब रहने दे ,
यूं न पी बेहिसाब रहने दे .
तुझको दुनिया समझ न ले पत्थर ,
कुछ तो आंखों में आब रहने दे .
मैं तो अपना सवाल भूल गया ,
तू भी अपना जवाब रहने दे .
मेरी खुशियों का सब हिसाब लिया ,
मेरे ग़म का हिसाब रहने दे .
है हक़ीक़त से लाख बाबस्ता ,
फिर भी आंखों में ख्वाब रहने दे .
प्यार का है अभी नशा मुझपर ,
तू ये अपनी शराब रहने दे .
तूने जो छीन लिया छीन लिया ,
ये ग़ज़ल की क़िताब रहने दे .