भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब होती है कोई आह्ट /वीरेन्द्र खरे अकेला
Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…)
कब होती है कोई आहट
चुपके से आता है संकट
अक्सर जल बिखरा रहता है
तेरी आँखें हैं या पनघट
तेरे बिन मैं तड़प रहा हूँ
होगी तुझको भी अकुलाहट
कैसे आए नींद कि दिल में
है उसकी यादों की खटपट
कहते थे मैं नौसीखा हूँ
पूरी बोतल पी ली गट-गट
एक ज़रा सा दिल बेचारा
और ज़माने भर के झंझट
क्यों करते हो फ़िक्र 'अकेला'
वक़्त भी आख़िर लेगा करवट