भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वज़ू के बाद / त्रिपुरारि कुमार शर्मा
Kavita Kosh से
Tripurari Kumar Sharma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 18 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिपुरारि कुमार शर्मा }} {{KKCatKavita}} <Poem> मैं कि कहता ह…)
मैं कि कहता हूँ मेरे पास रहो
तुम कि कहती हो तुमसे दूर कहाँ
मैं कि कहता हूँ मेरे साथ रहो
तुम कि कहती हो तुम तन्हा नहीं
अजीब रंग में कुछ अजीब रातों में
कहा ये तुमने यूँ ही बातों-बातों में
नमाज़ मैंने पढ़ी है बेवज़ू दफ़्फ़तन
याद करती हूँ मैं तुमको वज़ू के बाद