Last modified on 18 सितम्बर 2011, at 02:42

मेरा बस्ता / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:42, 18 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरा बस्ता
जैसे भानमती का एक पिटारा ।

एक नहीं, दो नहीं,
क़िताबें उसमें रहतीं चार ।
उनके साथ कापियाँ,
स्याही, पेन, सभी का भार ।
लटकाते-लटकाते कन्धा दुखने लगता सारा ।

लंच-बाक्स भी तो
उसके अन्दर ही रखना पड़ता ।
थक जाती हैं टाँगें
जब भी जल्दी चलना पड़ता ।
हाय ! पढ़ाई का हो पाता बस्ते बिना गुज़ारा ।