Last modified on 19 सितम्बर 2011, at 17:19

नहीं दूँगा नाम / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:19, 19 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


नहीं दूँगा तुम्हें कोई नाम
जूही की कली,
कलगी बाजरे की छरहरी,
या और कुछ।

नाम देना पहचान को जड़ करना है
मैं तो तुम्हें
हर बार आविष्कृत करता हूँ

नाम देकर तुम्हें तीसरा नहीं करूगाँ
क्योंकि तुम सम्पूर्ण मेरी हो
तुम्हें तुम ही कहूँगा
कोई नाम नहीं दूँगा।

(1972)