Last modified on 20 सितम्बर 2011, at 19:11

हाले दिल क्या सुनाएँ मंटोले/वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 20 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सुबह की दस्तक / व…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाले-दिल क्या सुनाएँ मंटोले
सिर मुढ़ाते ही पड़ गए ओले

हैं ज़ुबानों की ताक में छुरियाँ
ऐसी मुश्किल में कौन लब खोले

आखि़र ईमान बेचना ही पड़ा
दाम भी मिल न पाए मुँह बोले

किसको पहचानते फिरोगे तुम
लोग बदलेंगे रोज़ ही चोले

आ गये फिर उसी की बातों में
यार तुम भी हो किस क़दर भोले

मैं भी मुँह में ज़ुबान रखता हूँ
बोलिए फिर से आप क्या बोले

इतना ही काम है तेरा ऐ गुल
तू फ़ज़ाओं में ख़ुशबुएँ घोले

ऐ ‘अकेला’ किसे ये है मालूम
वक्त करवट जो ले कहाँ को ले