भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फाइल की नीयति / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:01, 28 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो मत - देखता कौन है
सुनो मत - सुनता कौन है
समझो मत - समझता कौन है
न देखूं , न सुनू और न समझूं
मैं तो फाईल रखता हूँ
चलाता हूँ
चलने का पेट्रोल लगाता हूँ
देखो बिना पेट्रोल के फाइल चलेगी ?
सुनो बिना आटे के रोटी बनेगी !
समझों
आपकी फाइल
कैसे आगे
चलेगी
जब तुम केवल मुझसे मिलोगे
नेताओं के चक्कर में नहीं जाओगे
जाओगे तो कानून का चक्कर चलेगा
फिर केवल फाइल ही चलेगी
नियम कायदों में उलझेगी
स्वीकृति के लिए जाएगी
जब तुम केवल मुझसे मिलोगे
किसी के चक्कर में मत रहो
केवल लक्ष्मी की
सिफारिश कराओगे
तो फाइल चलेगी, नहीं
वह तो दौड़ेगी !