Last modified on 30 सितम्बर 2011, at 22:42

आईनों से रहित कमरा / मुत्तुलक्ष्मी

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 30 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुब्रह्मण्यम भारती }}{{KKAnthologyDeshBkthi}} {{KKCatKavita‎}}<poem>जहां भी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जहां भी जिस तरफ भी मुड़े
सामने से आनेवाले लोगो के अंदर
अपने ही सरिस कोई तत्व देखने से
मन मे उठे भय के कारण
मेरा दुबका कोई स्थान
आईनों से रहित कमरा

'फलां ही है' कह्कर
पह्चान कराने वाले
आईने से रहित कमरा

सदा की तरह् नहीं हू
किसी की तरह् नहीं हू
ना, ना, यो
अपने भीतर बुदबुदाते
मन्त्रों सॆ पूरित कमरा

सदा की तरह की किसी चीज कॊ
नकारतॆ हुए
बदलतॆ हुए
सजाया गया कमरा

कभी प्रवॆश करनॆ वालॆ व्यक्ति सॆ
कहती रहती हू
आईनो सॆ रहित
बदली हुई सजावट वाला है
मॆरा यह कमरा
वही मैं बॊल रही हू
और
सुन रही हू वही मैं |

अनुवाद- डॉ. एच. बालसुब्रहमण्यम‌