भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत से समय / परिचय दास
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:54, 5 अक्टूबर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परिचय दास |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem>अनुनय की सारी मुद्…)
अनुनय की सारी मुद्राएँ
स्वस्ति भाव से
आत्मीय स्वागत में ।
संज्ञा और विशेषण विन्यस्त हो जाते हैं ।
कब से कोई है
जो हर समय यहाँ
विगत स्नेह को
वापस बुलाता है !
मौन की चाप आलाप बनी
साँस की लय में
अक्षरों में नहीं
अंतर्मन की राग-भूमि पर ।
लौटने का समय है यह
एक ही समय में होते हैं पृथ्वी पर बहुत से समय
एक ही भाव में अनंत भाव ।
केवल एक धड़कन से
अनाम प्रांतरों की धूल की
लिपि-मुक्त भाषा का पता चलता है ।