भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 11 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इतनी कड़वी कि पी नहीं जाती,
और तौबा भी की नहीं जात।

सांस लेना भी जुर्म है गोया,
ज़िंदगी है, कि जी नहीं जाती।

एक ठहरा हुआ सफर हूं मैं,
एक सड़क, जो कहीं नहीं जाती।

रात भर दिल मेरा जलाती है,
चांदनी अपने घर नहीं जाती।

एक आदत सी बन गई है तू,
और आदत कभी नहीं जाती।

कोई तस्वीर नहीं, तू भी नहीं
बस तेरी याद है, नहीं जाती।

मैं भला ज़िंदगी से क्या मांगूं,
मांगकर मौत भी नहीं आती।