भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सम्पूर्णता / आग्नेय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:46, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह आकाश की ओर

देखती रही

जबकि मैं उसके निकट

छाया की तरह लिपटा था,

उसका हाथ

दूसरी स्त्री के कन्धे पर था,

जबकि मैं उसके चारों ओर

हवा की तरह ठहरा था,

भरी-पूरी स्त्री का भरा-पूरा प्यार

अन्तिम इच्छा की तरह जी लेने के लिए

मैं उसे हरदम

पल्लवित और फलवती

पृथ्वी की सम्पूर्णता की तरह

रचता रहूंगा