भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ दिन हुए / मलय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 19 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मलय }} {{KKCatKavita}} <poem> कुछ ही दिन हुए अभिन...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कुछ ही दिन हुए
अभिन्न और
अपनापे से भरी
गहरी
निर्मल नदी ने
हाथ खींच लिया
देखने से भी
मना कर दिया
अपनी दो आँखें मींच लीं
मिनट भर में सूख गया
सब का सब
जीवन का राग
सब थरथरा गए
थरथराते रहे
यहाँ से वहाँ तक
कैसे और
कहाँ-कहाँ तक ?
अभी भी सूखी सतह
थरथराती है
बसी रहती है थरथराहट
वह कहीं नहीं दिखती !